राज्यराष्ट्रीय

उन्नाव में हाई वोल्टेज करंट से तीन झुलसे

powerनवाबगंज-उन्नाव। विकासखण्ड के ग्राम हसनापुर में अचानक ग्यारह हजार विद्युत लाइन में हाईवोल्टेज करेंट आ जाने से तीन लोग झुलस गये एवं एक दर्जन घरों के विद्युत उपकरण फुंक गये। जानकारी के अनुसार सोहरामऊ थाना अन्तर्गत ग्राम हसनापुर में अचानक 11हजार विद्युत लाइन में हाई वोल्टेज विद्युत प्रवाह आ जाने से बीरेन्द्र सिंह,धर्मेन्द्र यादव सहित तीन लोग गम्भीर रूप से झुलस गए। जिन्हे परिजनों ने इलाज के लिए भर्ती कराया है जिसमें सभी की हालत नाजुक बनी हुई है। इसके साथ ही बीरेन्द्र सिंह,अनूप सिंह,जगदीश सिंह,परशुराम सिंह,राम सिंह,नरायण सिंह,सुशील यादव समेत एक दर्जन घरों के विद्युत उपकरण टीवी,पंखा आदि फुंक गए। ग्रामीणो के अनुसार विद्युत विभाग की लापरवाही से लाखों का नुक्सान ग्रामीणों को हुआ है और एक बड़ा हादसा होते होते बचा। पूर्व ग्राम प्रधान बीरेन्द्र सिंह का कहना है कि जर्जर विद्युत तारों के सहाने गांव में विद्युत आपूर्ति दी जा रही थी। कई जगह विद्युत खम्भें टूटे पड़े है जिसकी शिकायत कई बार विभाग से की गयी लेकिन अधिकारियों ने ध्यान नही दिया। मंगलवार की देर रात जर्जर तार आपस में जुड़ गए जिस वजह से तीन लोग झुलस गए और ग्रामीणों का काफी नुक्सान हुआ है। घटना के बारे में जेई अवनीश कुमार का कहना है कि लाइन खराब थी वहां पर तार खुले पड़े है रात को करीब एक बजे कोई 11 हजार लाइन में कटिया लगाने का प्रयास कर रहा था जिससे की एलटी लाइन पर करन्ट आ गया और हादसा हुआ।

 

 

Related Articles

Back to top button