स्वास्थ्य

उन 5 दिनों गलती से भी न करें ये 6 काम, वरना बढ़ जाएगा दर्द!

samosa-555441a6dadbf_lपीरियड्स के दौरान पेट में दर्द आदि कई समस्याएं होती हैं। इन दिनों कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। ये 6 काम ऐसे हैं, जो इस दौरान नहीं करने चाहिए। इन्हें करने से आपकी परेशानी और बढ़ सकती हैं। आइए जानें इन दिनों क्या काम नहीं करने चाहिए…

1- डेयरी प्रोडक्‍ट से दूर रहें, क्योंकि ये क्रैंप पैदा करते हैं। इन दिनों बादाम का दूध पीएं। इससे कैल्शियम मिलेगा, जिससे पेट दर्द कम होगा।

2- खाना खाना न छोड़ें। इससे पेट में गैस बन सकती है, जिससे क्रैंप होने के पेट में तेज दर्द हो सकता है।

3- बहुत ज्‍यादा ना खाएं। इससे थकान महसूस होती है। इस दौरान व्यायाम जरूर करें। इससे दर्द से राहत मिलती है।

4- वैक्‍िसंग ना करवाएं। पीरियड्स के दिनों में इस्‍ट्रोजन का लेवल धीमा पड़ जाता है। ऐसे में वैक्सिंग करवाएंगी, तो दर्द ज्यादा होगा।

5- दवाइयां ना खाएं। दर्द कम करने के लिए बेकार की दवाइयां ना खाएं क्‍योंकि यह हार्मोन पर बुरा असर डालेगा और शरीर पर भी।

6- बहुत ज्‍यादा नमकीन वाला खाना खाने से पेट में गैस बनने लगती है। इससे पीरियड्स में तकलीफ बढ़ सकती है।

 

 

Related Articles

Back to top button