लखनऊ। यूपी उपचुनावों में मिली करारी हार के बाद बीजेपी में लगातार मंथन जारी है। प्रभारियों की बैठक और विधानमंडल दल की बैठक के बाद राज्य पदाधिकारियों की बैठक हुई। मंथन में उपचुनावों में हुई हार का कारण तलाशा गया। ऐसे में बीजेपी यूपी अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा यह रूटीन बैठक है। दरअसल, इस बयान के इतर अगर देखा जाए तो यह रूटीन बैठक नहीं है। बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने उपचुनावों में हुई हार की रिपोर्ट राज्य के जिम्मेदार पदाधिकारियों से मांगी है। उपचुनाव में चारों खाने चित होने के बाद से लक्ष्मीकांत वाजपेयी और यूपी महामंत्री सुनील बंसल हाशिये पर आ गए हैं। यही वजह है कि अपने चहेते पदाधिकारियों को अब ये नेता सहेजने में लगे हुए हैं क्योंकि जल्द से जल्द केंद्रीय नेतृत्व को समीक्षा रिपोर्ट सौंपनी है। माना जा रहा है कि रिपोर्ट मिलने के बाद केंद्रीय नेतृत्व कड़े कदम उठा सकता है।