उपहार स्वरूप मुख्य अतिथि को प्रेरणादायी पुस्तकें भेंट की
पीएम की अपील का दिखने लगा असर, मिलने लगी गुलदस्तों के स्थान पर पुस्तक
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देशवासियों से की गयी अपील कि उपहार के तौर पर कोई प्रेरणादायी पुस्तक देना चाहिए, से प्रेरित होकर शैक्षिक मोटीवेटर प्रदीप कुमार सिंह ने तेजज्ञान फाउण्डेशन के संस्थापक सरश्री द्वारा रचित तथा देश-विदेश में विख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गांधी द्वारा रचित प्रेरणादायी पुस्तकें मुख्य अतिथि प्रवीर कुमार, आई.ए.एस., चेयरमैन, बोर्ड ऑफ रेवेन्यू, उत्तर प्रदेश को सादर भेंट की। इस अवसर पर शिक्षाविद् डा. जगदीश गांधी तथा श्रीमती साधना कुमार, आर्टिस्ट उपस्थित थी। पुस्तक भेंट करने का यह सुअवसर सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस, लखनऊ द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय इतिहास एवं नागरिक शास्त्र महोत्सव ‘रिफलेक्शन-2017’ के 19 अगस्त 2017 को सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रवीर कुमार, आई.ए.एस. द्वारा दीप प्रज्जवलन से किया। पुस्तक भेंट करने की श्रृंखला में प्रदीप कुमार सिंह हजारों पुस्तकें अब तक उपहार स्वरूप बांट चुके हैं। आप भी इस अभियान को व्यापक बनाने में सहयोगी बनने के लिए सादर आमंत्रित हैं।