औरैया (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के दिबियापुर थाने के गहेसर गांव में राजनीतिक रंजिश के चलते सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के एक नेता की लाठियों से पीटकर हत्या कर दी गई। रविवार की रात हुई इस घटना के सिलसिले में पुलिस पांच बसपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। औरैया जिले के दिबियापुर थाना के इंस्पेक्टर आर.एल. पांडेय ने सोमवार को बताया कि गहेसर गांव निवासी सपा नेता भोला सिंह रविवार की देर रात मोटरसाइकिल से अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में एक बोलेरो जीप ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। बोलेरो में सवार लोग पांडेय को खेत में घसीटकर ले गए और लाठियों से पीट-पीट कर उनकी हत्या कर दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि इस मामले में मुकदमा (अपराध संख्या-०2/2०14) दर्ज कर लिया गया है। आईपीसी की धारा-147 148 149 व 3०2 के तहत दर्ज अभियोग में गांव के ही बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पांच कार्यकर्ताओं को नामजद किया गया है और गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस ने बताया कि सपा नेता की हत्या के पीछे विधानसभा चुनाव के दौरान हुई रंजिश बताई गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।