उप्र के 6 जिलों में बनेंगे पुलिसकर्मियों के आवास
लखनऊ (दस्तक ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों को थानों में आवासीय सुविधा उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से 6 जनपदों के विभिन्न थानों क्रमश: बिजनौर के कीरतपुर ललितपुर के गिरार खीरी के फरधान मेरठ के कंकरखेड़ा जालौन के थाना जालौन तथा हरदोई के सुरसा में आवासीय भवन निर्मित कराए जाएंगे। इसके अलावा जनपद इलाहाबाद के अग्निशमन केन्द्र बारा में आवासीय भवन निर्मित कराए जाएंगे। प्रमुख सचिव गृह अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के 5 थानों में 18-18 आवासीय भवनों के निर्माण कराया जाएगा जिसके अन्तर्गत बिजनौर के थाना कीरतपुर के लिए लगभग 1.37 करोड़ रुपये खीरी के थाना फरधान के लिए लगभग 1.57 करोड़ रुपये मेरठ के थाना कंकरखेड़ा के लिए लगभग 1.3० करोड़ रुपये हरदोई के थाना सुरसा के लिए लगभग 1.67 करोड़ रुपये तथा जालौन के थाना जालौन के लिए लगभग 1.66 करोड़ रुपये की स्वीकृति पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद द्वारा जारी किये जा चुके हैं। प्रमुख सचिव गृह ने बताया कि ललितपुर के थाना गिरार में 12 आवासीय भवनों के लिए लगभग 84.39 लाख रुपये की मंजूरी भी प्रदान किए गए है। इसके अलावा इलाहाबाद के अग्निशमन केन्द्र बारा में आवासीय भवन के निर्माण के लिए 2.5० करोड़ रुपये की धनराशि प्रदान की गई है।