उप्र में आखिरी चरण में 54़ 21 फीसदी मतदान
लखनऊ । लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के तहत उत्तर प्रदेश की 18 सीटों पर सोमवार को 54़ 21 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मतदाताओं ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्य प्रचारक नरेंद्र मोदी समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल सहित कुल 328 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद कर दिया। छठे चरण के मतदान के दौरान प्रदेश में कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं आई। इस चरण में 14 जिलों की जिन 18 सीटों पर मतदान हुआ उनमें डुमरियागंज गोरखपुर बांसगांव आजमगढ़ कुशीनगर देवरिया सलेमपुर वाराणसी घोसी गाजीपुर महाराजगंज लालगंज बलिया जौनपुर मछलीशहर राबर्ट्सगंज मिर्जापुर और चंदौली शामिल थीं। राज्य निर्वाचन आयोग के प्रमुख उमेश सिन्हा के मुताबिक उत्तर प्रदेश में छठे और आखिरी चरण में 54़ 21 प्रतिशत मतदान हुआ जो पिछले चुनाव से करीब 9 फीसदी ज्यादा है। 2००9 में इन 18 सीटों पर 45़ 91 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस चरण की सबसे हाईप्रोफाइल वाराणसी सीट पर 55़ 22 प्रतिशत मतदान हुआ। 2००9 के लोकसभा चुनाव में यहां पर 43़13 फीसदी मतदान हुआ था। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चला। मतदान के लिए 31 5०० बूथ बनाए गए हैं। नक्सल प्रभावित चकिया (चंदौली) दुद्धी और राबर्ट्सगंज (सोनभद्र) में शाम चार बजे तक ही मतदान हुआ। चंदौली में 46़ 4० फीसदी और राबर्ट्सगंज में 48़ 55 फीसदी मतदान हुआ। सिन्हा ने कहा कि राज्य में कुछ छिटपुट विवाद की घटनाओं को छोड़ दें तो मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा। वाराणसी में कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया। उन पर मतदान केंद्र के अंदर अपने कुर्ते पर कांग्रेस के चुनाव चि? वाला बिल्ला लगाकर जाने का आरोप था। वहीं आजमगढ़ के अछलानगर में सपा विधायक अभय नारायण पटेल और उनके समर्थकों के खिलाफ केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान के साथ मारपीट का मामला दर्ज किया। आरोप है कि सपा विधायक और उनके समर्थक जबरन बूथ में घुसने की कोशिश कर रहे थे। रोकने पर उन्होंने केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान से हाथापाई की। वर्ष 2००9 के लोकसभा चुनाव में इन 18 सीटों में से 6 पर सपा 5 पर बसपा 4 पर भाजपा और तीन पर कांग्रेस का कब्जा था।
इसचरणमें 1़ 74 करोड़पुरुषऔर 1़ 42 करोड़महिलाएंमतदाताथीं।कुल 328 उम्मीदवारोंमें 14 महिलाएंशामिलथीं।सबसेज्यादा 42 उम्मीदवारवाराणसीसीटपरतोसबसेकम 12 उम्मीदवारबांसगांवसीटपरथे।सबसेज्यादाकरीब 19 लाखमतदातागोरखपुरसंसदीयक्षेत्रमेंथे। इसचरणमेंनरेंद्रमोदीमुलायमसिंहयादवऔरअरविंदकेजरीवालकेसाथभाजपानेताकलराजमिश्रकौमीएकतादलकेप्रमुखमुख्तारअंसारीयोगीआदित्यनाथरविकिशनअनुप्रियापटेलजगदंबिकापालकेंद्रीयगृहराज्यमंत्रीआर.पी.एनसिंहजैसेदिग्गजोंकीसाखदांवपरथी। निष्पक्षचुनावकेलिएकेंद्रीयअर्धसैनिकबलकी 35०कंपनियोंपीएसीकी 64 कंपनियोंहोमगार्ड्सके 8०हजारजवानोंकेसाथपुलिसकेजवानतैनातकिएगएथे।प्रत्येकमतदानकेंद्रपरकेंद्रीयअर्धसैनिकबलकेजवानतैनातथे। उत्तरप्रदेशमेंसभीछहचरणोंकोमिलाकरऔसतन 58़ 29 प्रतिशतमतदानहुआ।