राज्यराष्ट्रीय

उप्र में फायरिंग कर 25 लाख रुपये की दिनदहाड़े लूट

lootजौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर-आजमगढ़ मार्ग पर स्थित राजकीय महिला अस्पताल के पास असलहों से लैस बेखौफ नकाबपोश बदमाशों ने सोमवार को ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग करते हुये एचडीएफसी बैंक के वैन से साढ़े 25 लाख रुपये लूट लिया और हवा में असलहा लहराते हुए आराम से फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से शाहगंज सहित पूरे जिले में सनसनी फैल गयी है। सूचना मिलते ही वाराणसी जोन के आईजी एवं प्रभारी आरक्षी अधीक्षक समेत भारी संख्या में पुलिसकर्मियों मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार उक्त बैंक अपने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए एक मोबाइल वैन चला रखी है। यह वैन उपभोक्ताओं (व्यापारियों) के प्रतिष्ठानों पर जाकर पैसे का लेन-देन करती है। इसी क्रम में सोमवार को प्रात: लगभग 11 बजे यह मोबाइल वैन अपने ग्राहकों को सेवा देने के लिये शाहगंज के सब्जी मण्डी जा रही थी कि इसी बीच पहले से घात लगाये 3 मोटरसाइकिलों पर सवार 6 नकाबपोश बदमाशों ने धुंआधार हवाई फायरिंग शुरू कर दिया। फायरिंग से चालक सकते में आ गया कि तभी बदमाशों ने वैन को रोक लिया। इसके बाद उसमें मौजूद सुरक्षा गार्ड सहित बैककर्मियों को असलहों की नोंक पर रखकर बदमाश वैन में रखे 25 लाख 5० हजार रुपये लूट लिए और असलहों को हवा में लहराते हुए आराम से फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से शाहगंज सहित पूरे जिले में सनसनी फैल गयी। उधर सूचना मिलते ही डीआईजी वाराणसी प्रभारी आरक्षी अधीक्षक रामजी यादव समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गयी। इसके साथ ही बदमाशों की गिरतारी के लिये जिले की सभी सीमाओं को सील कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गयी।

Related Articles

Back to top button