उप्र में 8 आईपीएस के तबादले
लखनऊ (एजेंसी)। बिगड़ती कानून-व्यवस्था के कारण लगातार आलोचना झेल रहे उत्तर प्रदेश शासन ने शनिवार को आठ भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों का तबादला कर दिया। प्रदेश गृह विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार बागपत के पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर सीतापुर के पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह को पुलिस अधीक्षक (अभिसूचना) लखनऊ पीएसी 33वीं वाहिनी (झांसी) के सेनानायक दिनेश चंद्र को लखनऊ का पुलिस अधीक्षक (एसीओ) बनाया गया है। इसी तरह श्रावस्ती के पुलिस अधीक्षक राकेश चंद्र साहू को इसी पद पर सीतापुर भेजा गया है। लखनऊ पीएसी की 35वीं वाहिनी के सेनानायक जितेंद्र कुमार शाही को अब बागपत का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वाराणसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार मिश्रा को पहले लखनऊ एसीओ के पुलिस अधीक्षक पद पर स्थानांतरित किया गया लेकिन अब संशोधित करते हुए उन्हें लखनऊ पीएस की 35वीं वाहिनी का सेनानायक बनाया गया है।
बरेली के पुलिस अधीक्षक (अभिसूचना) विक्रमादित्य सचान को श्रावस्ती का पुलिस अधीक्षक तथा बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी को मेरठ पीएस की 44वीं वाहिनी का सेनानायक बनाया गया है।