उप्र : सीपीएमटी प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी केजीएमयू को
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सीपीएमटी-2०14 की प्रवेश परीक्षा का उत्तरदायित्व किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ को सौंपा गया है। प्रदेश के सरकारी एवं मान्यता प्राप्त मेडिकल डेंटल होमियोपैथिक आयुर्वेदिक यूनानी विद्यालयों में एमबीबीएस बीडीएस बीएचएमएस बीएएमएस एवं बीयूएमएस पाठ्क्रमों की प्रवेश परीक्षा 22 जून को आयोजित की जा रही है। इच्छुक अभ्यर्थी 18 अप्रैल से 2० मई तक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.यूपीसीपीएमटीईई 2०14.कॉम व डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.केजीएमयू.ओआरजी पर आवेदन कर सकते हंै। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। जो आवेदक परीक्षा शुल्क का भुगतान इंटरनेट पेमेंट गेटवे (डेबिट या क्रेडिट कार्ड) माध्यम से करते हैं वे 2० मई को शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। अहस्तांतरित आवेदन शुल्क सामान्य या अन्य पिछड़ा वर्ग आवेदकों के लिए 125० रुपये तथा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के 65० रुपये है। इस परीक्षा में लगभग ड़ेढ़ लाख अभ्यर्थियों के सम्मिलित होने की आशा है। परीक्षा निकाय ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 15० परीक्षा केंद्र निर्धारित किए हैं। आवेदन के लिए अभ्यर्थी को अपना यूनिक ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर का उपयोग करना होगा। परीक्षा निकाय ने इस परीक्षा के संचालन में बायोमैट्रिक पद्धति से अभ्यर्थियों की पहचान का अनुसरण करेगी। प्रवेश परीक्षा में जंतु विज्ञान वनस्पति विज्ञान रसायन विज्ञान एवं भौतिक विज्ञान विषयों आधारित प्रश्नपत्रों का समय 3 घंटे है। प्रश्नपत्र में प्रत्येक विषय के 5० प्रश्न होंगे। प्रश्न इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड स्तर के होंगे। परीक्षा विषयों के प्रश्नपत्र वस्तुनिष्ठ या ऑबजेक्टिव टाइप होंगे तथा नेगिटिव मार्किंग नहीं होगी। परीक्षा संबंधी सूचनाएं हेल्पलाइन नंबर ०522-2999853 एवं 2258727 पर प्राप्त की जा सकती है।