ज्ञान भंडार

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पूछा- पीएम बताएं कहां है कैशलेस व्यवस्था?

02_12_2016-tejaswiउपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नोटबंदी पर फिर से तंज कसते हुए पूछा कि बताइये कहां पर कैसलेश व्यवस्था है।

पटना [जेएनएन]। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से पीएम मोदी पर हमला किया है। उन्होंने सरकार द्वारा गोल्ड पर लिए गए फैसले पर तंज कसते हुए कहा कि जमीन पर लोग भूखे मर रहे हैं। पैरों में पहनने के लिए जूते नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने पर ध्यान देना चाहिए, आमलोग कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं। लेकिन इस पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है।

Now BJP guys wud say this village shd not be in India as it’s villagers are not “Deshbhakts” coz they r questioning our PM’s move…

— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 1, 2016

तेजस्वी ने कहा कि केंद्र सरकार कैशलेस सोसाइटी की बात करती है। आप बताइए कहां पर कैशलेस व्यवस्था कायम है, कौन सा देश इसके मिसाल हैं। तेजस्वी ने यह भी कहा कि रोज सरकार नए-नए नियम ला रही है जिसे आम लोग परेशान हो रहे हैं।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जरूरत इस बात की है कि सरकार को इस पर सोचना चाहिए के आम लोगों को रोटी कपड़ा और मकान कैसे मिले। रोजमर्रा की दिनचर्या में लोगों को जो कठिनाइयां हो रही है उसका निदान सरकार नहीं निकाल पा रही है।

Related Articles

Back to top button