राजनीति

उप राष्ट्रपति चुनाव में JDU देगी गोपाल कृष्ण गांधी को समर्थन

नई दिल्ली : राजनीति की टेढ़ी -मेढ़ी और उलझाने वाली राजनीति को समझ पाना आम आदमी के बस की बात नहीं है.अब जदयू को ही ले लो. पिछले दिनों हुए राष्ट्रपति के चुनाव में जदयू ने राजग उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन किया था. लेकिन उप राष्ट्रपति के चुनाव में जदयू ने विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी को समर्थन देने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें: हॉस्टल के बाथरूम में छात्रा के साथ हुआ कुछ ऐसा कि शहरभर में मचा हड़कंप

उप राष्ट्रपति चुनाव में JDU देगी गोपाल कृष्ण गांधी को समर्थनइस बारे में जद यू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने बताया कि गोपाल कृष्ण गांधी का समर्थन करने का निर्णय पार्टी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही लिया है. इस मामले में नीतीश ने भाजपा का साथ देने के बजाय विपक्षी उम्मीदवार का साथ देने की बात कही है. विरोधाभास देखिए नीतीश कुमार बिहार में उसी बीजेपी की मदद से सत्तासीन हुए हैं.

ये भी पढ़ें: शिव पूजा में अच्छा होता है शमी के पत्तो का प्रयोग

बता दें कि गाँधी को समर्थन देने की बात पर त्यागी ने स्पष्ट कहा कि अब इस मामले में कोई पुनर्विचार नहीं होगा. अब हमारे रुख में कोई बदलाव नहीं होगा. गाँधी को समर्थन देने पर पार्टी नेताओं का कहना है कि यह पुरानी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने की कोशिश है. स्मरण रहे कि राजग ने उप राष्ट्रपति पद के लिए एम. वैकैया नायडू को अपना उम्मीदवार बनाया है. जदयू के इस फैसले से राजग का गणित गड़बड़ाएगा.

Related Articles

Back to top button