फीचर्डराष्ट्रीयस्पोर्ट्स

उबेर कप : सायना, सिंधु की बदौलत भारतीय टीम 2-० से आगे

saina-sindhuनई दिल्ली। देश की दोनों शीर्ष एकल बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और पी. वी. सिंधु ने अपने जबरदस्त फॉर्म को जारी रखते हुए शुक्रवार को उबेर कप के सेमीफाइनल मुकाबले के शुरुआती दोनों एकल मुकाबले जीतकर जापान पर 2-० की बढ़त बना ली है। सिरी फोर्ट स्पोट्र्स कांप्लेक्स में जारी दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के दूसरे एकल मैच में पी. वी. सिंधु ने कठिन संघर्ष करते हुए सायाका ताकाशाही को 19-21 21-18 26-24 से मात दे दी। सिंधु की जीत के साथ ही भारतीय टीम ने जापान पर 2-० की बढ़त हासिल कर ली। सिंधु और ताकाशाही के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। यह मैच एक घंटा 12 मिनट तक चला। विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक विजेता एवं 11वीं विश्व वरीयता प्राप्त सिंधु ने ताकाशाही को हराकर करियर में उनके साथ हुए दूसरे मुकाबले में 1-1 की बराबरी कर ली। इससे पहले देश की शीर्ष खिलाड़ी एवं भारतीय टीम की कप्तान सायना ने पहले एकल मुकाबले में 12वीं विश्व वरीयता प्राप्त मिनात्सु मितानी को 41 मिनट में 21-12 21-13 से हराकर भारतीय टीम को 1-० की बढ़त दिलाई थी। जापान के साथ भारतीय टीम अभी तीन मैच और खेलेगी और इनमें से एक में भी जीत मिलने पर फाइनल में प्रवेश कर जाएगी। दोनों टीमों के बीच होने वाले अगले युगल वर्ग के मुकाबले में अब तक टूर्नामेंट में अविजित रही ज्वाला गुप्ता और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय जोड़ी मिसाकी मात्सुतोमो और अयाका ताकाशाही की जोड़ी से भिड़ेगी। हार या जीत किसी भी दशा में दोनों टीमों को कांस्य पदक मिलना तय है तथा फाइनल में प्रवेश करने वाली टीम 12 बार की चैम्पियन तथा गत विजेता चीन से भिड़ेगी।

Related Articles

Back to top button