![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/05/23-uber-cup.jpg)
नई दिल्ली । भारतीय महिला बैडमिंटन टीम ने गुरुवार को इतिहास रचते हुए पहली बार उबेर कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर कांस्य पदक पक्का कर लिया। देश में पहली बार हो रहे टीम बैडमिंटन के विश्व कप के रूप में जाने जाने वाले उबेर कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में गुरुवार को भारतीय टीम ने सिरी फोर्ट स्पोट्र्स कांप्लेक्स में इंडोनेशिया को 3-० से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। एकल वर्ग में आठवीं विश्व वरीयता प्राप्त सायना नेहवाल के नेतृत्व में भारतीय टीम ने शुरुआती तीनों मैचों पर कब्जा कर लिया और अब सेमीफाइनल मुकाबले में शुक्रवार को उनका सामना जापान से होगा। युगल वर्ग के पहले और कुल तीसरे मैच में ज्वाला गुप्ता और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने नौंवी विश्व वरीयता प्राप्त ग्रेसिया पोली और नित्या क्रिशिंदा माहेश्वरी को जोड़ी को 21-18 21-18 से हराकर भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। इससे पहले सायना और पी. वी. सिंधु ने एकल वर्ग के अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज कर भारतीय टीम को 2-० की बढ़त दिलाई थी। पहले एकल मुकाबले में सायना ने 23वीं विश्व वरीयता प्राप्त लिंडावेनी फानेत्री को आसान मुकाबले में 21-17 21-1० से मात दे दी। इस जीत के साथ भारत ने इंडोनेशिया पर 1-० की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद हुए दूसरे एकल मैच में विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक विजेता सिंधु ने बेलाट्रिक्स मनुपुप्ती को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-16 1०-21 25-23 से मात देकर भारतीय टीम की इंडोनेशिया पर बढ़त 2-० कर दी।