स्पोर्ट्स
उमर अकमल ने कहा- अगला IPL पाकिस्तान में होगा
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/03/25_06_2018-umar-akmal_18120503.jpg)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का जादू प्रशंसकों पर ही नहीं चलता, बल्कि खिलाड़ियों पर भी इसका क्रेज सिर चढ़कर बोलता है. पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल भी इससे अछूते नहीं हैं. उनकी जुबान पर भी IPL हावी है. मजे की बात है कि अकमल से जुड़ा वाकया सोशल मीडिया पर छा गया है.
दरअसल, क्वेटा ग्लैडिएटर की ओर से खेलने वाले 28 साल के उमर अकमल से ‘भारी भूल’ हो गई. वीडियो के जरिये सोशल मीडिया पर PSL को प्रमोट करने के दौरान वह PSL की जगह IPL बोल गए, हालांकि उन्हें अपनी गलती का एहसास हो गया और उन्होंने उस चूक को तुरंत सुधार भी लिया, लेकिन उनकी यह गलती सोशल मडिया पर वायरल हो गई.
Subhan Allah … pic.twitter.com/kjHzIz4yxO
— Taimoor Zaman (@taimoor_ze) March 9, 2019