उमेश की जगह ले सकते हैं इशांत, स्टेन का खेलना बैन
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
बेंगलुरू: एक टेस्ट के निलंबन के बाद वापसी कर रहे भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ इशांत शर्मा दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने के लिए तैयार हैं और शनिवार से शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट के लिए उन्हें उमेश यादव की जगह अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन हालांकि अब भी इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं और उनके पास काफी समय नहीं बचा है। अंतिम एकादश में इशांत की जगह को लेकर कोई संदेह नहीं है लेकिन सवाल यह है कि वह अंतिम एकादश में किसकी जगह लेंगे। चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय टीम के ट्रेनिंग सत्र से पर्याप्त संकेत मिलते हैं कि पहले टेस्ट में अच्छी गति से गेंदबाजी करने वाली और दूसरी पारी में डीन एल्गर का विकेट लेने वाले आरोन नयी गेंद से इशांत का साथ निभाएंगे।
पिछले टेस्ट में खेलने वाले उमेश को सत्र के दौरान अधिकांश समय क्षेत्ररक्षण ड्रिल में हिस्सा लेते हुए देखा गया जबकि इशांत और आरोन ने मुख्य नेट पर गेंदबाजी की। इशांत ने काफी देर तक शीर्ष क्रम के लगभग सभी बल्लेबाजों को गेंदबाजी की जिसमें कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय भी शामिल रहे।