टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

उमेश यादव ने दो नई गेंदों के इस्तेमाल पर कही ऐसी बात, खुश हो सकते हैं गेंदबाज

मुम्बई । तेज गेंदबाज उमेश यादव ने एकदिवसीय में दो नई गेंदों के इस्तेमाल की आलोचना करते हुए कहा है कि इससे रिवर्स स्विंग एक तरह से समाप्त सी हो गयी है। इससे पहले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा था कि दो नई गेंदों की नीति सही नहीं है। इससे मैच पूरी तरह से बल्लेबाजों के पक्ष में हो जाता है।
उमेश ने कहा, ‘दो नई गेंदों के कारण तेज गेंदबाजों के लिए रनों पर अंकुश लगाना बेहद कठिन हो गया है। अगर एक ही गेंद होती है तो यह लगातार पुरानी होती रहती है और आप इसे रिवर्स स्विंग करा सकते हैं। दो गेंद के साथ रिवर्स स्विंग एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में अब असंभव नजर आती है, यह तेज गेंदबाजों के लिए मुश्किल है विशेषकर तब जब वह सही लेंथ से गेंदबाजी नहीं कर पाएं या यॉर्कर सही नहीं फेंक पाएं तो।’ इस तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड में दो नई गेंदों के इस्तेमाल के साथ गेंदबाजों के सामने आ रही दिक्कतों पर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘अगर डेथ ओवरों में गेंद मूव नहीं कर रही है तो इस दबाव से निपटना काफी मुश्किल होता है विशेषकर जब विकेट सपाट हो।’ उमेश ने कहा, ‘आजकल हमने देखा है कि विकेट काफी सपाट होते हैं और इंग्लैंड में वे अब नियमित तौर पर इस तरह के विकेटों पर खेलते हैं। वह 480 रन बना रहे हैं तो निश्चित तौर पर गेंदबाजों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण स्थिति है।’
उन्होंने कहा, ‘हम इस चुनौती के लिए तैयार हैं क्योंकि हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और हम इंग्लैंड में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।’ उमेश अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कम मौके मिलने से निराश नहीं हैं और उन्होंने कहा कि वह आगामी दौरे पर इंग्लैंड के खिलाफ खेलने को बेताब हैं। उमेश ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5 साल बाद वापसी करते हुए आयरलैंड के खिलाफ दूसरा टी20 मैच खेला और इस दौरान 19 रन देकर दो विकेट लिए। साभार : एजेंसी

Related Articles

Back to top button