फीचर्डराष्ट्रीय

उरी अटैक के बाद पीएम मोदी का पहला भाषण,

img_20160924043756उरी हमले के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार पब्लिक के बीच स्पीच देंगे। बीजेपी की नेशनल काउंसिल की मीटिंग में शामिल होने के लिए मोदी केरल पहुंचे हैं। कोझिकोड में पीएम एक रैली को संबोधित करेंगे।

बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी राम माधव ने बताया कि मीटिंग में देश के लगभग हर मुद्दे पर चर्चा हुई है। जिससे जम्मू-कश्मीर में आर्मी पर हमले को लेकर भी बात हुई। आतंकी हमले पर सवाल पूछे जाने पर माधव ने कहा कि आप स्टेटमेंट चाहते हैं या एक्शन। देखते रहिए कार्रवाई होगी। बता दें कि उरी हमले के बाद पीएम मोदी पर पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लेने का दबाव है। हमले के बाद से केंद्र सरकार कई मोर्चों पर पाकिस्तान को घेरने में लगी हुई है। कूटनीतिक, रणनीतिक तरीकों से पड़ोसी देश को घेरने में लगे पीएम मोदी शनिवार को केरल के कोझिकोड में उड़ी हमले के बाद पहली बार रैली को संबोधित करेंगे। 
माना जा रहा है कि पीएम इस रैली के माध्यम से पाकिस्तान को कड़ा संदेश दे सकते हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री की यह रैली भारतीय जनता पार्टी की नेशनल काउंसिल की मीटिंग का हिस्सा है। बीजेपी की नेशनल काउंसिल का शनिवार को दूसरा दिन है। पार्टी के दिग्गज नेता कोझिकोड पहुंच चुके हैं। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री अपने संबोधन में कश्मीर मुद्दे का जिक्र कर सकते हैं। कालीकट के बीच पर होने वाली पीएम मोदी की इस रैली में पीएम के बोलने का इंतजार बीजेपी नेताओं को भी है। बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हम लोग भी इंतजार कर रहे हैं कि पीएम इस मुद्दे पर देश को क्या संदेश देते हैं।
बता दें कि उत्तरी कश्मीर के उरी शहर में 18 सितंबर को सुबह भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने एक आर्मी मिलिट्री बेस पर हमला कर दिया था। इस हमले में 17 जवान शहीद हो गए और 19 अन्य घायल हुए हैं। घायलों में से एक ने बाद में हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया था। यह हमला हाल के वर्षों में सेना पर किए गए सबसे घातक हमलों में से एक था। हमले में शामिल चारों आतंकियों को सेना ने मार गिराया था। 
 

Related Articles

Back to top button