मनोरंजन

उरी के बाद अब कीर्ति कुल्हारी की नजऱ वेब सीरीज पर

मुम्बई : बॉलीवुड में इंदू सरकार, पिंक, उरी : सर्जिकल स्ट्राइक जैसी बेहतरीन फि़ल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी हाल ही में वेब सीरीज़ फोर मोर शूट प्लीज में अपने बोल्ड-बिंदास किरदार और इंटिमेट सीन को लेकर भी काफ़ी चर्चा में रहीं, जिसके बाद अब जल्द ही कीर्ति, वेब सीरीज़ माया में सिंगल मां-बेटी की कहानी के साथ दर्शकों को एंटरटेन करती नजऱ आएंगी। इस वेब सीरीज़ में एक ऐसी बेटी के किरदार में नजऱ आएंगी जिसकी जि़ंदगी का सपना ही उसकी मां की ख़ुशी और देखभाल करना है। वेब सीरीज़ माया की लॉन्चिंग के मौक़े पर अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी ने फि़ल्म और सिनेमा के बदलते स्टारडम और ट्रेंड के साथ साथ राजनीतिक मुद्दों पर भी खुलकर बातचीत की। कीर्ति कुल्हारी ने बदलते सिनेमा ट्रेंड और डिजिटल मीडियम पर कहा कि अच्छा है अब डिजिटल सिनेमा तेज़ी से आगे बढ़ रहा है अब स्टार्स को स्टारडम साबित करने के लिए शुक्रवार और बॉक्स ऑफि़स का प्रेशर नहीं होगा और नए टैलेंट के लिए भी अच्छा है। वहीं उनके साथ सिनेमा और वेब सीरीज़ के अलावा देश और राजनीति पर भी चर्चा हुई। 

देश में राजनीतिक माहौल है प्रियंका गांधी भी कांग्रेस में एक्टिव हो गयी कई और महिलाएं भी राजनीति ज्वाइन कर रही हैं। इस सवाल पर अभिनेत्री ने कहा कि मुझे राजनीति की जानकारी नहीं है लेकिन यह जि़म्मेदारी वाला काम है, अगर किसी को लगता है कि यह जि़म्मेदारी वाला काम अपने कन्धों पर उठा कर समझदारी से कर सकता है तभी यह जि़म्मेदारी ले, चाहे उसमें प्रियंका गांधी हो या बाक़ी महिलाएं। आप किसे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर देखती हैं? इस सवाल पर कीर्ति ने बातचीत बढ़ाते हुए कहा कि मुझे राजनीति की समझ ज़्यादा नहीं है लेकिन सवाल देश का है तो वोट उसी को जिनका काम अच्छा हो और उनके काम उनकी बातों से ज़्यादा हो। आपको बता दें अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी माया वेब सीरिज़ के अलावा जल्द ही बड़े पर्दे पर फि़ल्म अक्षय कुमार स्टारर फि़ल्म मिशन मंगल और इमरान हाशमी के ओपोजिट बर्ड ऑफ़ ब्लड में नजऱ आएंगी।

Related Articles

Back to top button