राष्ट्रीय
उर्वरक सब्सिडी के लिए 14,500 करोड़ का विशेष बैंक कोष
नई दिल्ली। सरकार ने शनिवार को नकदी संकट से जूझ रहे उर्वरक उद्योग को विशेष बैंक कोष व्यवस्था के जरिए 14,500 करोड़ रुपए सब्सिडी उपलब्ध कराने के उर्वरक मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। एक आधिकारिक बयान में कहा गया आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने आज 2013-14 के लिए 14,500 करोड़ रुपए के उर्वरक सब्सिडी के बकाया भुगतान के संबंध में विशेष बैंकिंग व्यवस्था कार्यान्वयन को पूर्वव्यापी आधार मंजूरी दे दी। बयान में कहा गया कि सरकार के 169.33 करोड़ रुपए के ब्याज सहित कुल रिण का भुगतान 2014-15 के बजट अनुमानों से लेखानुदान में मंजूर बजट के दायरे में किया गया। पूर्ववर्ती संप्रग सरकार ने वित्त वर्ष 2013-14 में उर्वरक सब्सिडी के लिये 70,586 करोड़ रुपए का बजट रखा था, लेकिन सब्सिडी बढ़ने पर 30,000 करोड़ रुपए का बोझ 2014-15 के बजट से पूरा किया गया। एजेंसी