उर्वशी का ये कातिलाना हुस्न देखकर आपकी आंखें रह जाएंगी फटी की फटी

ब्यूटी क्वीन रह चुकीं बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला यूं तो बेहद खूबसूरत हैं, लेकिन हाल ही में एक फैशन शो का हिस्सा बनीं तो सभी की आंखें फटी की फटी रह गईं।
दरअसल लाइट पिस्टा शेड के लहंगा चोली में उर्वशी आसमान से उतरी किसी परी से कम नजर नहीं आ रहीं थीं। रैंप वाले इस लुक का फोटो सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ लाइक करने वालों की तो मानों लाइन ही लग गई। फैशन शो में मौजूद लोगों की नजरें जड़ाऊ ज्वैलरी से सजी उर्वशी पर टिकी हुईं थीं।
दरअसल उर्वशी ने पर्ल और एमरल्ड बीड्स के ज्वैलरी सेट पहना हुआ था जो उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रहा था। हम बात कर रहे हैं डिजाइनर विक्रम फडनीस के आउटफिट की जिसे उर्वशी ने रैंप पर शोकेस किया था। वेडिंग टाइम्स फैशन फिएस्टा के लिए रैंप पर उतरीं उर्वशी ने फैंस का दिल जीत लिया।
शो की शानदार तस्वीरें फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई हैं, जो काफी लुभावनी हैं। फैशन शो में शो स्टॉपर बनीं उर्वशी का रैंप पर कातिलाना अंदाज सभी को पसंद आया।
आपको बतलाते चलें कि उर्वशी आखिरी बार इरॉटिक थ्रिलर फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ में नजर आईं थीं, अब अगली फिल्म का फैंस को इंतजार है।