उ. कोरिया को आतंक का प्रायोजक बता अमेरिका ने लगाए नए प्रतिबंध
वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कैबिनेट की बैठक में उत्तर कोरिया को आतंकवाद का प्रायोजक घोषित किया। इसके साथ ही उन्होंने परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम जारी रखने के लिए प्योंगयांग नए प्रतिबंध और आर्थिक दंड की भी घोषणा की। उल्लेखनीय है कि ट्रंप ने अपने 12 दिवसीय पांच एशियाई देशों के दौरे से लौटते ही उत्तर कोरिया के खिलाफ यह सख्त कदम उठाया है। इस दौरे पर ट्रंप ने दुनिया के अन्य देशों के नेताओं के साथ उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार कार्यक्रम को लेकर चर्चा की थी। ट्रंप ने उत्तर कोरिया को आतंक का प्रायोजक घोषित करते हुए कहा यह काफी पहले हो जाना चाहिए था।
उन्होंने कहा कि उसके खिलाफ सख्ती सालों पहले शुरू की जानी चाहिए थी। उत्तर कोरिया संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रतिबंधों के बावजूद लगातार परमाणु हथियार विकसित कर रहा है। इतना ही नहीं वह चुपचाप ऐसी मिसाइल भी बना रहा है, जो सीधे अमेरिका तक मार करने में सक्षम हों। दक्षिण कोरियाई खुफिया एजेंसी ने सोमवार को बताया कि उत्तर कोरिया इस साल और मिसाइल टेस्ट कर सकता है, ताकि वह अमेरिका को अपनी ताकत दिखा सके। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका द्वारा उत्तर कोरिया को आतंकवाद का प्रायोजक घोषित करना महज प्रतीकात्मक है, क्योंकि अमेरिका पहले ही उसपर कड़े प्रतिबंध लगा चुका है।
अनिरुद्ध, ईएमएस, 21 नवंबर 2017