अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड
उ.कोरिया को सबक सिखाने के लिए अमेरिका ने मिसाइल को मार गिराने का किया परीक्षण
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/08/148416-donald-trump-kim-jong-un.jpg)
उत्तर कोरिया से बढ़ते खतरे के बीच अमेरिकी सेना ने बुधवार को हवाई तट पर मध्यम दूरी की बैलेस्टिक मिसाइल को मार गिराने का परीक्षण किया। यह अभ्यास मिसाइल इंटरसेप्शन सिस्टम के सफल परीक्षण के रूप में था।
सिरसा डेरे से 7 हजार भक्त निकाले, महिलाएं बोलीं, हमें लाल चुन्नी लेकर बुलाया था
उत्तर कोरिया के खिलाफ अपनी सुरक्षा को मजबूत करने के लिए जापान यह सिस्टम चाहता है। गाइडेड मिसाइल विध्वंसक यूएसएस जॉन पॉल जोन्स का यह परीक्षण यूएस मिसाइल डिफेंस एजेंसी (एमडीए) और यूएस नेवी की तरफ से किया गया।
सावधान: इन 12 कामों पर नहीं मिलती भोलेनाथ से माफ़ी, भुगतने पड़ते हैं गंभीर परिणाम..
यह परीक्षण उत्तर कोरिया के जापान के ऊपर से बैलेस्टिक मिसाइल दागने के एक दिन बाद किया गया। दूसरी तरफ, उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन ने कहा है कि जापान के ऊपर से अभी और मिसाइलें दागी जाएंगी।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया के इस कदम की निंदा की है। प्योंगयांग ने मंगलवार को हवासो-12 मिसाइल दागी थी। इसके बाद उसके हथियार कार्यक्रम को लेकर तनाव काफी बढ़ गया। यह पहली बार है, जब उत्तर कोरिया ने अपने ऐसे किसी कदम को स्वीकार किया है।