अन्तर्राष्ट्रीय

उ. कोरिया में अपने छात्र को हिरासत में लेने की जांच कर रहा ऑस्ट्रेलिया

सियोल : ऑस्ट्रेलिया उत्तर कोरिया में अपने एक नागरिक को हिरासत में लिए जाने की जांच कर रहा है और उसके परिजनों को वाणिज्य दूतावास की सहायता प्रदान की जा रही है। सियोल में ऑस्ट्रेलियाई दूतावास ने गुरुवार को समाचार एजेंसी एफे को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक दूतावास ने एक बयान में कहा, उत्तर कोरिया में हिरासत में बताए जा रहे ऑस्ट्रेलियाई छात्र के परिजनों को विदेश मामले और व्यापार विभाग सहयता कर रहा है। बयान में कहा गया, विभाग ने तत्काल स्पष्टीकरण मांगा है। निजता के कारण हम और ज्यादा जानकारी नहीं देंगे। बयान में छात्र की पहचान तथा उसके गायब होने की परिस्थितियों के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई। लेकिन दक्षिण कोरिया के चैनल ए के अनुसार, हिरासत में लिया गया व्यक्ति एक छात्र एलेक सिग्ले माना जा रहा है जो प्योंगयांग में रहकर किम इल-संग यूनिवर्सिटी से कोरियाई साहित्य में स्नातकोत्तर कर रहा था। एक अज्ञात सूत्र के हवाले से चैनल ए ने गुरुवार को बताया कि हो सकता है कि ऑस्ट्रेलिया के पर्थ निवासी सिग्ले (29) को अज्ञात कारणों से हिरासत में लिया गया।

Related Articles

Back to top button