उ.प्र. जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन ने ‘बड़े मंगल’ पर आयोजित किया ‘भण्डारा’
लखनऊ : उ.प्र. जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के तत्वावधान में ज्येष्ठ के आखिरी बड़े मंगल के पावन अवसर पर आज विशाल भण्डारा का आयोजन सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के मुख्य द्वार पर किया गया। इस विशाल भण्डारे की विशेषता रही कि इसमें विभिन्न धर्मो एवं सम्प्रदायों खासकर मुस्लिम वर्ग के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और भण्डारे से सम्बंधित विभिन्न कार्यो में हाथ बटाकर हिन्दू-मुस्लिम एकता की नई ईबारत लिखी।
अवनीश अवस्थी, आई.ए.एस., प्रमुख सचिव, सूचना, ने पूजन-अर्जन एवं प्रसाद वितरण कर भंडारे का विधिवत शुभारम्भ किया तथापि कई गणमान्य हस्तियों अशोक वाजपेयी, राज्यसभा सदस्य, डा. जगदीश गाँधी, शिक्षाविद् एवं समाजसेवी, उज्जवल कुमार, आई.ए.एस., निदेशक, सूचना, हेमन्त तिवारी, अध्यक्ष, उ.प्र. मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति, नवाब जाफर मीर अब्दुल्ला, समाजसेवी, आराधना मिश्रा, विधायक, कांग्रेस, श्वेता सिंह, भाजपा नेता, उमेश चन्द्र तिवारी, आई.ए.एस., दिवाकर त्रिपाठी, आई.ए.एस., तनवीर हैदर उस्मानी, अध्यक्ष, अल्पसंख्यक आयोग, उ.प्र., संजय सिंह श्रीवास्तव, स्थानीय संपादक, स्वतन्त्र भारत, न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार सिंह, जज, मुकेश बहादुर सिंह, समाजसेवी, उमानन्द शर्मा, मुख्य प्रबन्ध ट्रस्टी, गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट, लखनऊ, अभय मिश्रा, सी.ओ., हजरतगंज, शारदा चैधरी, महिला थानाध्यक्ष, हजरतगंज, टी पी हवेलिया, समाजसेवी एवं डा. एस. एस. हासमी, अध्यक्ष, रोटरी क्लब आॅफ लखनऊ आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर उ.प्र. जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे, जिनमें कोषाध्यक्ष अभय अग्रवाल, उपाध्यक्ष एम.एम. मोहसिन, संगठन मंत्री इरशाद राही, सह-संगठन मंत्री शाहिद सिद्दकी, प्रवक्ता संजय गुप्ता, तौसीफ हुसैन, जिलाध्यक्ष डीपी शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष वामिक खान एवं आरिफ मुकीम प्रमुख थे।
इस अवसर पर उ.प्र. जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष पं. हरि ओम शर्मा ने कहा कि यह एसोसिएशन पत्रकारिता के दायित्व के साथ-साथ अपने सामाजिक एवं साँस्कृतिक दायित्व भी पूरी जिम्मेदारी से निभा रहा है। समाज में भाईचारे का संदेश प्रेषित करने के लिए विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी वृहद स्तर पर भण्डारा का आयोजन किया गया। एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद ने कहा कि यह विशाल भण्डारा लखनऊ की गंगा-जमुनी तहजीब का अनूठा प्रतीक है, जिसके माध्यम से उ.प्र. जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन वर्षों से चली आ रही परम्परा एवं आस्था को अक्षुण्ण बनाये रखने को सतत् प्रयासरत है।
ऐसोसिएशन के प्रदेश सचिव जुबेर अहमद ने कहा कि यह विशाल भण्डारा सभी धर्मों के अनुयाइयों के सामूहिक सहयोग से सम्पन्न हुआ और यही इसकी महत्वपूर्ण सफलता है। उन्होंने आगे कहा कि एसोसिएशन अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए साम्प्रदायिक सद्भाव कायम रखने के मकसद से बड़े मंगल पर विशाल भण्डारे और रमजान के मुबारक मौके पर रोजा इफ्तार हर साल आयोजित कराता है एवं इसके माध्यम से समाज में भाईचारे का संदेश प्रवाहित करता है।