सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पीएम मोदी ने पहली बार देश को संबोधित किया।
पीएम मोदी ने चुनावों को लेकर बात की । उन्होंने कहा कि चुनावों में नेता स्वछता अभियान चलाएं।
मोदी ने आज एक वाकया सुनाया। कि जब लोग बस में बैठते हैं तो सीट में ऊंगली करने लगते हैं। वो सोचते हैं कि बस तो सरकार की है। लोगों को इस विचारधारा को बदलने की जरूरत है
जनता सवाल पूछती है
आज हर किसी के पास मोबाइल है । जनता बहुत आगे है। राजनेता पीछे छूट गए हैं।
दो शहर अच्छे हो जाएं अगर एक शहर छूट जाए तो जनता सवाल खड़े कर देती है।
मीडिया ने किया सपोर्ट
जब सरकार कार्यक्रम लाती है तो मीडिया सवाल उठाती है । लेकिन ये कार्यक्रम ऐसा है जिसमें मीडिया ने भी बढ़चढ़कर सपोर्ट किया।