उत्तर प्रदेशफीचर्ड

ऊंचाहार में ब्वायलर फटने से 15 मजदूरों की मौत, 150 से ज्यादा घायल

रायबरेली : उत्तर प्रदेश के रायबरेली एनटीपीस की उंचाहार ईकाई में बुधवार को ब्वायलर फटने से 15 लोगों की मौत हो गईं है। तो वहीं 150 से ज्यादा भी झुलसने की खबर है। घटना के बाद जिला प्रशासन, फायर बिग्रेड और स्वास्थ्य महकमें में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है। पुलिस के मुताबिक, ऊंचाहार स्थित एनटीपीसी परियोजना में 500 मेगावाट का बिजली उत्पादन के लिए शुरू की गई है। हाल ही में शुरु हुई इस परियोजना ने हाइड्रो टेस्टिंग में पूरे एनटीपीसी में रिकार्ड स्थापित किया हैं। उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि विद्युत इकाई निर्धारित समय में बिजली का उत्पादन शुरू कर देगी।

बुधवार दोपहर को हुए अचानक हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया है। शाम चार बजे करीब एनटीपीसी का बॉयलर फटने से यहां काम कर रहे 15 लोगों की मौत हो गईं है तो वहीं 200 से अधिक मजदूर घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही जिला, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। राहत कार्य में करते हुए पुलिस कर्मियों ने झुलसे लोगों को इलाज के लिए आनन-फानन में भर्ती कराया गया है।

रायबरेली सीएमओ डीके सिंह के मुताबिक, अभी तक इस कांड में छह लोगों की मौत 150 से भी ज्यादा गंभीर घायल बताये जा रहे है। डीएम ने इस मामले में बताया है कि इस घटना के बाद आसपास के जिलो के अस्पतालों से मदद मांगी गई है, सभी एम्बुलेंस व प्राथमिक उपचार देने के लिए टीमें रवाना हो गयी है। वहीं इस राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पहुंचने वाली है।

मुख्यमंत्री ने घटना को दुःखद बताया

रायबरेली में हुई घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुःख जताया है। वहीं इस घटना को लेकर उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि घटना पर अपनी नजर बनाये रखे। इस कांड में झुलसे लोगों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाये। इसके लिए निजी अस्पतालों का भी सहयोग लिया जाये।

Related Articles

Back to top button