ऋचा चड्ढा और अली फजल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, तारीख हुई तय !

बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा और अभिनेता अली फजल एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं। इन दोनों ने एक साथ फिल्म फुकरे सीरीज में भी काम किया है। बीते कुछ दिनों से ऋचा चड्ढा और अली फजल की जल्द शादी करने की खबरें आ रही हैं। अब इन दोनों की शादी की तारीख भी तय हो गई है। ऐसे में ऋचा चड्ढा और अली फजल के फैंस के बीच इन दोनों की शादी को लेकर काफी उत्साह है।
ऋचा चड्ढा और अली फजल अप्रैल महीने की 15 तारीख के आसपास शादी कर सकते हैं। इन दोनों कलाकारों ने कोर्ट मैरिज करने का फैसले किया है। खबर के मुताबिक ऋचा चड्ढा और अली फजल ने अपने परिवारवालों से सलाह लेने के बाद दिल्ली में कोर्ट मैरिज करने का फैसला किया है। इसके बाद ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दी जाएगी, जिसमें बॉलीवुड सितारे शामिल होंगे।
ऋचा चड्ढा और अली फजल अपनी शादी की तीन जगह रिसेप्शन पार्टी देंगे। वह पहले दिल्ली, इसके बाद लखनऊ और मुंबई में भी रिसेप्शन पार्टी करेंगे। इन दोनों कलाकार का परिवार दिल्ली और लखनऊ में रहता है। खबर के मुताबिक दिल्ली के बाद ऋचा चड्ढा और अली फजल लखनऊ में 18 अप्रैल को रिसेप्शन पार्टी करेंगे। इसके बाद मुंबई में रिसेप्शन पार्टी होगी जिसमें इन दोनों के खास दोस्त बॉलीवुड सितारे शामिल होंगे।
हालांकि अभी तक मुंबई में होने वाली रिसेप्शन पार्टी की तारीफ तय नहीं हुई है। गौरतलब है कि ऋचा चड्ढा और अली फजल एक-दूसरे को साल 2013 से जानते हैं। वहीं साल 2015 से ये दोनों रिश्ते में है, लेकिन साल 2017 में ऋचा चड्ढा और अली फजल अपने रिश्ते की आधिकारिक घोषणा की थी। अली और ऋचा दो फिल्में एक साथ कर चुके हैं, जिसमें फुकरे (2013) और फुकरे रिटर्न्स (2017) शामिल हैं।