मनोरंजन
ऋतिक के बर्थडे गिफ्ट को देख टाइगर श्रॉफ की दीवानी हुईं ये हॉलीवुड एक्ट्रेस

एक्टिंग के साथ-साथ टाइगर श्रॉफ के डांस का दीवाना हर कोई है। टाइगर बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन से काफी प्रभावित हैं। यहां तक कि उन्हें अपना इंसपिरेशन भी मानते हैं। ऋतिक रोशन के जन्मदिन पर टाइगर श्रॉफ ने उनकी फिल्म के गाने पर डांस कर उन्हें खूबसूरत अंदाज में बर्थडे विश किया। टाइगर के इस वीडियो को देखने के बाद हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ने ऐसा कमेंट कर दिया जो बॉलीवुड के ‘बागी’ को जिंदगी भर याद रहेगा।
टाइगर श्रॉफ ने ऋतिक रोशन की पहली फिल्म ‘कहो न प्यार है’ के ‘एक पल के जीना’ गाने पर डांस किया। टाइगर इस वीडियो में अपने दो साथी के साथ नजर आ रहे हैं। इस डांस वीडियो को टाइगर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट एक शानदार कैप्शन लिखा। टाइगर श्रॉफ ने लिखा- ‘मैं अपनी इंसपिरेशन के साथ काम करके अपने आप को खुशनसीब समझता हूं। सभी लोगों को इंसपिरेशन देने के लिए आपका शुक्रिया। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं ऋतिक रोशन।’

टाइगर श्रॉफ का यह वीडियो चुटकियों में वायरल हो गया। इस वीडियो पर बॉलीवुड स्टार्स के अलावा हॉलीवुड स्टार ने भी कमेंट किया। हॉलीवुड एक्ट्रेस ग्वानेश पेल्ट्रो ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘बहुत अच्छा।’ टाइगर श्रॉफ सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और डांस के वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। इससे पहले टाइगर का दिलबर गाना पर डांस काफी वायरल हुआ था।


इस वीडियो को टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। वीडियो में टाइगर श्रॉफ दो लोगों के साथ मैदान में है और दिलबर गाने पर जमकर डांस कर रहे हैं। इस वीडियो में टाइगर श्रॉफ अपने अंदाज में दिलबर गाने में डांस कर रहे हैं यहां तक कि बेली डांस भी करते हुए दिखाई दिए। टाइगर के डांस को देखने से बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स भी उनकी जमकर तारीफ की थी।
आपको बता दें, टाइगर श्रॉफ का नाम बॉलीवुड के अच्छे डांसर्स में शुमार है। न केवल फिल्मों बल्कि सोशल मीडिया पर भी टाइगर अक्सर अपने डांस के वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। दिलबर गाना जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ का है। ‘सत्यमेव जयते’ फिल्म इस साल 15 अगस्त पर रिलीज हुई थी। फिल्म ने तो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया साथ ही फिल्म का ‘दिलबर’ गाना देखते ही देखते लोगों को फेवरेट बन गया। टाइगर श्रॉफ की बात करें तो वह इस वक्त ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में टाइगर के साथ अनन्या पांडे और तारा सुतारिया हैं।