ऋतिक के साथ काम को लेकर घबराती है ये actress…
फिल्म मोहनजोदाड़ो में ऋतिक रोशन के साथ काम करने वाली बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री पूजा हेगड़े का कहना है कि वह ऋतिक के साथ काम करने की बात पर बहुत घबराई हुई थीं। पूजा हेगड़े ने आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी फिल्म मोहनजोदाड़ो में ऋतिक रोशन के साथ काम किया है।
इस फिल्म से पूजा बॉलीवुड में अपने कॅरियर की शुरूआत कर रही हैं । मोहनजोदाड़ो सिंधु घाटी सभ्यता की पृष्ठभूमि पर आधारित है । पूजा हेगड़े ने कहा कि वह ऋतिक संग काम करने से पहले घबरायी हुई थीं।
पूजा हेगड़े ने कहा कि ऋतिक अच्छे कलाकार हैं। उनके साथ काम करने का प्लस पॉइंट यही था। आप दृश्य में शामिल हैं, इससे मेरे लिए अभिनय आसान हो जाता है। यह मेरी पहली फिल्म थी, इसलिए मैं चिंतित थी लेकिन उनके साथ काम करना मजेदार था।
इस मूवी के माध्यम से मध्ययुगीन दुनिया की कहानी सिल्वर स्क्रिन पर पेश की गई है। इस फिल्म के निमार्ता सिद्धार्थ राय कपूर और सुनीता गोवारीकर हैं। फिल्म 12 अगस्त को रिलीज होगी।