ऋतिक ने की इस नई वेब सीरीज की तारीफ, सबको दी देखने की सलाह
अभिनेता ऋतिक रोशन ने निर्देशक और निर्माता नीरज पांडे की हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’ की बहुत तारीफ की है। साथ ही उन्होंने अपने प्रशंसकों को भी ये वेब सीरीज देखने की सलाह दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह निर्देशक नीरज पांडे, के के मेनन समेत सभी कलाकारों और तकनीशियनों की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। हिंदी सिनेमा के अभिनेता ऋतिक रोशन, सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन आदि कुछ ऐसे कलाकार हैं, जो अपनी व्यस्त दिनचर्या से समय निकालकर किसी फिल्म या वेब सीरीज को नहीं देख पाते। चूंकि कोरोना वायरस की वजह से आजकल सभी फिल्मों की शूटिंग बंद हैं, और कलाकार खाली हैं, तो वह अपने शौक पूरे कर सकते हैं। इसी का फायदा उठाकर ऋतिक ने अपने पिता राकेश रोशन के कहने पर यह वेब सीरीज देखी।
सीरीज की तारीफ करते हुए ऋतिक कहते हैं, ‘आखिरकार मुझे कुछ अच्छा कंटेंट देखने का समय मिल ही गया। मेरे पिता जी ने यह वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’ देखी और मुझसे कहा कि मुझे भी यह शो देखना चाहिए। उनके कहने पर मैंने यह शो देखा। और अब मुझे आपसे यह कहना पड़ेगा कि इसके जैसा शो मैंने अपनी पूरी जिंदगी में आज तक नहीं देखा। इसकी कहानी, संवाद, के के मेनन और बाकी के सभी कलाकार, पटकथा, पार्श्व संगीत शूटिंग की जगहें आदि सभी चीजें बहुत ही लाजबाव हैं। नीरज पांडे ने बहुत अच्छा काम किया है। मैंने यह सीरीज हॉटस्टार वीआईपी पर देखी है। मैंने आप सबसे से कहूंगा कि आप भी देखिए। आशा है कि आपको भी पसंद आएगी।’
बता दें कि इस वेब सीरीज की कहानी 19 साल के अंतराल में घटी घटनाओं की जासूसी पर आधारित है। सीरीज का मुख्य किरदार हिम्मत सिंह भारत में हुई अलग अलग घटनाओं का विश्लेषण करता है, और निश्चित करता है कि सभी घटनाओं के पीछे एक ही मास्टरमाइंड है। देश के विभिन्न हिस्से के पांच अफसरों को जोड़कर बनाई टीम का मकसद उस मास्टरमाइंड को पकड़ना है। इसमें के के मेनन, करण टैकर, करण अशर, गौतमी कपूर आदि कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।