ऋषभ पंत ने किया बड़ा कारनामा, विकेटकीपिंग में भारत के लिए बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
भारत के 21 साल के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत कंगारुओं की धरती पर रिकॉर्ड्स पर रिकॉर्ड्स बना रहे हैं. मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन रवींद्र जडेजा की गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन का कैच लपकते ही ऋषभ ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. दरअसल, ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विकेट के पीछे कुल 19 बल्लेबाजों के कैच लपके हैं.
इसी के साथ ही ऋषभ पंत एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं, जबकि यह उनकी तीसरी टेस्ट सीरीज ही है. ऋषभ पंत से पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी और महेंद्र सिंह धोनी के नाम था. किरमानी और धोनी ने एक टेस्ट सीरीज में 17-17 कैच पकड़ने का रिकॉर्ड बनाया था.
ऋषभ पंत ने एडिलेड टेस्ट में कुल 11 कैच पकडे थे. पर्थ टेस्ट में 6 कैच और मेलबर्न टेस्ट में अब तक 2 कैच पकडे हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया के इस टेस्ट मैच में दो विकेट बाकी हैं और सिडनी में होने वाला एक टेस्ट मैच बाकी है. ऐसे में पंत अपने कैच की संख्या और भी बढ़ा सकते हैं.
एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले भारतीय विकेटकीपर
1. ऋषभ पंत – 19 कैच (कुल शिकार 19) विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, 2018
2. सैयद किरमानी – 17 कैच (कुल शिकार 19, 2 स्टंपिंग सहित) विरुद्ध पाकिस्तान, 1979/80
3. महेंद्र सिंह धोनी – 17 कैच (कुल शिकार 17) विरुद्ध इंग्लैंड, 2014
4. महेंद्र सिंह धोनी – 13 कैच (कुल शिकार 17, 4 स्टंपिंग सहित) विरुद्ध वेस्टइंडीज, 2006
5. नरेन ताम्हाणे – 12 कैच (कुल शिकार 19, 7 स्टंपिंग सहित) विरुद्ध पाकिस्तान, 1954/55