उत्तराखंडराज्य

ऋषिकेश में ध्वजारोहण के साथ पारंपरिक वसंतोत्सव का शुभारंभ

सोमवार की सुबह श्री भरत मंदिर झंडा चौक पर ध्वजारोहण के साथ पारंपरिक वसंतोत्सव का शुभारंभ हो गया। महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित होगी।

ऋषिकेश: तीर्थनगरी के पारंपरिक वसंतोत्सव का शुभारंभ सोमवार की सुबह श्री भरत मंदिर झंडा चौक पर ध्वजारोहण के साथ हुआ।समाजसेवी जितेंद्र पंवार ने ध्वजारोहण किया।

भरत मंदिर संस्कृत महाविद्यालय के ऋषि कुमारों ने स्वस्ति वाचन के साथ इस कार्यक्रम में शिरकत की। चार दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में बसंत मेले के साथ विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित होगी। जिसमें मटकी फोड़, दंगल, उत्तराखंड सांस्कृतिक संध्या, बेबी शो, मैराथन, शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

अंतिम दिन दो फरवरी को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कुमार विश्वास सहित कई विख्यात कवि शामिल होंगे। इस दौरान वसंत उत्सव समिति के अध्यक्ष को पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, संयोजक हर्षवर्धन शर्मा, रवि शास्त्री, धीरेंद्र जोशी, जयेंद्र रमोला, शिव मोहन मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button