उत्तराखंड

ऋषिकेश में शुरू हुआ परमार्थ निकेतन का अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव

ऋषिकेश में रविवार को अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव शुरू हो गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करने उपराष्ट्रपित वेंकैया नायडू पहुंचे। उनके साथ उत्तराखंड के राज्यपाल के के पॉल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय पर्यटन मंत्री अल्फोंस कन्नांथनम और कई अन्य वरिष्ठ मंत्री और नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम में लगभग 100 देशों के दो हजार से ज्यादा लोग शिरकत कर रहे हैं।ऋषिकेश में शुरू हुआ परमार्थ निकेतन का अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव

इस कार्यक्रम में सुबह 4 बजे से रात के 9:30 बजे से योग कक्षाएं संचालित की जाती हैं। यहां योग, ध्यान, भारतीय दर्शन, साहित्य और आध्यात्मिक शिक्षा भी दी जाती है। इस कार्यक्रम में जापान, ईरान, अफगानिस्तान, यमन, केन्या, अमेरिका और इटली जैसे देशों के योग प्रतिनिधि भी हिस्सा ले रहे हैं। 
उद्घाटन के मौके पर बोलते हुए उपराष्ट्रपति नायडू ने कहा, ‘मैं पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती जी को हृदय से बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने पूरे विश्व भर के लिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया और लोगों को हमारी धरती पर आकर योग के साथ-साथ हमारी एकता और विभिन्नता का दर्खन करने का मौका दिया।’ 

कार्यक्रम में सभी देशों के योगाचार्यों को ‘योग-वृक्ष’ देकर सम्मानित किया गया। सभी ने एक साथ हाथ उठाकर विश्व को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया। 

Related Articles

Back to top button