उत्तर प्रदेशलखनऊ

ऋषिमंडल विधान का अष्टम दिन ,जैन मंदिर में भक्तो की भरी भीड़

tarpan_001इंदिरा नगर जैन मंदिर में ऋषिमंडल विधान के अष्टम दिन क्रवार को भक्तो की भरी भीड़ भोर से ही मंदिर जी में जुटने लगी । आज आचार्य 108 दयासागर महाराज द्वारा सभी को जाप करने का संकल्प दिया जिसके फलस्वरूप सभी के द्वार ऋषिमंडल मंत्र का जाप किया गया । आचार्य के सानिध्य में भगवान् महावीर स्वामी का 108 कलशों से जलाभिषेक किया गया एवं शांतिधारा का स्तवन भी आचार्य मुखारबिंद से किया गया। आज विधान के अंतर्गत मंडल जी पर सभी इन्द्रो के द्वारा श्रीफल समर्पित किये गए। इंद्राणियो द्वारा प्रभु की भक्ति नाच गा कर एवं चँवर ढुला कर की गई। आज गुरुदेव के दर्शनार्थ विभिन्न क्षेत्रो के भक्तगड उपस्थित हुए उनके द्वारा आचार्य श्री का पूजन किया गया । आज आचार्य श्री ने अपने प्रवचन में बताया कि मानव जीवन हमें पुरुषार्थ करने को मिला है हमें इसे व्यर्थ में नही गवाना चाहिए। गुरुदेव के अनुसार अनुसार इंसान की 40 वर्ष तक की आयु उसकी अपनी है उसके ऊपर बोनस स्वरुप है जिसका की उपयोग परसेवा एवं पुरुषार्थ में करना चाहिए। तीर्थक्षेत्र नेमिगिरि बंडा से कई भक्तगढ उपस्थित हुए। उन्हीने आचार्य श्री को श्रीफल समर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किय। संस्थान के अध्यक्ष पवन जैन एवं मंत्री अनूप जैन द्वारा बंडा से पधारे भक्तो का सम्मान किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में आज प्रश्न मंच के साथ साथ भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। जिसमे विभिन्न संस्थाओ के प्रतनिधियो ने भाग लिया। मुख्या रूप से विनय जैन विवेक जैन नितिन जैन कौशल जैन अरविन्द जैन सरिता जैन अर्चना जैन रीता जैन आदि ने भाग लिया। सांस्कृतिक मंत्री अभिषेक जैन द्वारा सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया। अंत में आचार्य श्री की आरती के पाच्चत कार्यक्रम सप्त हुआ ।

Related Articles

Back to top button