ऋषि कपूर कल 1 साल बाद लौटेंगे मुंबई, न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज चल रहा था
कई दिनों से खबर आ रही थी कि वरिष्ठ अभिनेता ऋषि कपूर इस महीने वापस आएंगे । लेकिन एक खास सूत्र के अनुसार, ऋषि कपूर आखिरकार गणेश विसर्जन से दो दिन पहले यानी 10 सितंबर को मुंबई लौट आएंगे। न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करवा रहे अभिनेता ऋषि कपूर पूरे एक साल बाद घर आने वाले हैं।
ऋषि कपूर के न्यूयॉर्क जाने के बाद कपूर परिवार के दो बड़े स्तंभ खत्म हो गए । एक उनकी मां यानी कृष्णा राज कपूर जिनका निधन पिछले साल 1 अक्टूबर को हुआ था। ऋषि कपूर अपनी मां के अंतिम संस्कार में भी नहीं पहुंच पाए। इसके कुछ समय बाद मई में कपूर खानदान को अपनी सबसे बड़ी धरोहर आरके स्टूडियो को बेचना पड़ा । उस वक्त भी ऋषि कपूर कैंसर का इलाज करवा रहे थे।
पिछले एक साल में ऋषि कपूर ने ज़िंदगी का मतलब समझा । ऐसा उनके ट्वीट से कई बार प्रतीत हुआ। अपने हर ट्वीट में उन्होंने पत्नी यानी नीतू कपूर की बहुत तारीफ की है। ऋषि कपूर ने कहा था “नीतू मेरे साथ इतने मुश्किल समय में एक स्तंभ की तरह खड़ी रही है। मैं अपनी पत्नी का बहुत आभारी हूं।”
इससे पहले रणधीर कपूर ने भी ये खुशखबरी दी थी कि ऋषि कपूर का 10 सितंबर को मुंबई आने का कार्यक्रम है । ऋषि मुंबई में धूमधाम से होने वाले गणपति विसर्जन से पहले मुंबई आ जाएंगे। हालांकि, कपूर परिवार ने गणपति स्थापना का आरके स्टूडियो का कार्यक्रम इस साल से स्थगित कर दिया है।
आखिरकार अब जब वो वापस आ रहे हैं, तो कपूर परिवार के साथ उनके फैंस भी बेहद खुश होंगे। आते ही ऋषि कपूर काम करना चाहते हैं, ऐसा वह कह भी चुके हैं । आते ही उनके पास दो बड़े प्रोजेक्ट्स भी हैं।