मनोरंजन

ऋषि कपूर के बीफ खाने वाले बयान के खिलाफ बजरंग दल ने किया प्रदर्शन

बॉलीवुड के सीनियर एक्टर ऋषि कपूर अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। इस बार फिर ऋषि विवादों में घिर गए हैं। इस बार मुद्दा है बीफ खाने को लेकर उनका दिया गया बयान। उन्होंने पिछले साल एक कार्यक्रम में ये बयान दिया था कि मैंने बीफ खाया है।

अब बजरंग दल के सदस्यों ने एक्टर के खिलाफ नारे लगाए और उनका पुतला फूका। यही नहीं, कई लोगों ने तो उन्हें काले झंडे भी दिखाए। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वो एक्टर के बयान से आहत हुए हैं और इसके लिए उन्हें पब्लिक के सामने माफी मांगनी चाहिए।

प्रदर्शनकारी होशंगाबाद के नेहरु पार्क में इकठ्ठे हुए और ऋषि कपूर के खिलाफ जमकर प्रदर्शन  किया। अभाविप के नगर मंत्री कृतिक शिवहरे ने बताया ऋषि कपूर ने मांस खाने को लेकर विवादित बयान दिया था।

इस बयान का विरोध किया जा रहा है। पार्क के सामने पुतला जलाया। इस दौरान राजदीप हाडा, विवेक मांडवी, अतुल जाट, अभिनय ठाकरे, अमिताभ शर्मा आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button