व्यापार

एंकर बनकर अलीबाबा ग्रुप के चीफ़ का इंटरव्यू लेने लगे ओबामा

मनीला obama :दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स माने जाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा बुधवार को एंकर की भूमिका में दिखाई दिए। एशिया-पैसेफिक सम्मेलन में शिरकत के दौरान ओबामा ने दूसरों का इंटरव्यू लेने का हुनर दिखाया। उन्होंने सामूहिक चर्चा के दौरान प्रोटोकॉल को ताक पर रखते हुए चीन के अरबपति और अलीबाबा ग्रुप के प्रमुख जैक मा और फिलीपींस के एक युवा उद्यमी ऐइसा मिजेनो के लिए होस्ट का रोल निभाया।

उन्होंने दोनों उद्यमियों का इंटरव्यू लिया। चुटीले अंदाज में ओबामा ने सवाल किए। उन्होंने जैक मा व मिजेनो से पूछा कि सरकार और स्थापति बड़े व्यापार समूह किस तरह युवा उद्यमियों की मदद कर सकते हैं?

ओबामा के सवाल पर जैक मा ने कहा, युवा उद्यमियों पर टैक्स घटाया जाए या कोई टैक्स ही नहीं हो तो बेहतर है। मा के जवाब का उपस्थित लोगों ने ताली बजाकर उनका अभिवादन किया। तो ओबामा ने कहा आपको सहयोगी सीईओ की जबर्दस्त तारीफ मिल रही हैं। जब यह सवाल ऐइसा मिजेनो से पूछा तो उन्होंने कहा मा को अपने सहयोगी पैनलिस्ट की कंपनी में निवेश करना चाहिए। हमें उत्पादन के लिए बड़े फंड की जरूरत है, जो हमें दिए जाने चाहिए।

 
 

Related Articles

Back to top button