एंजेला मर्केल इस वार्ता को लेकर हैं आशावादी
बर्लिन। लम्बे समय से जर्मनी की राजनीति पर मजबूत पकड़ बनाये रखने वाली जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा कि वह सोशल डेमोक्रेट्स (एसपीडी) के साथ होने वाली वार्ता को लेकर आशावादी हैं। क्रिश्चियन सोशल यूनियन (सीएसयू) के नेता होर्स्ट सीहॉफर ने बताया कि मर्केल की पार्टी क्रिश्चियन डेमोक्रेट यूनियन (सीडीयू) ने कहा कि वह जिंदादिली के साथ बातचीत करने जा रही हैं और समझौता दोनों पार्टियों के लिए जरूरी है।
बता दे कि मर्केल को यूरोप ही नहीं बल्कि विश्व के सबसे शक्तिशाली नेताओं में एक माना जाता है। वे एक भौतिकशास्त्री के रूप में प्रशिक्षित हैं और अपनी वैज्ञानिक सोच और अभिरुचि के लिए जानी जाती हैं। उनके पिता एक प्रोटेस्टेंट पादरी थे और उनकी परवरिश एक परम्परागत ईसाई तरीके से हुई थी।
गौरतलब है कि पिछले 12 वर्षों से जर्मनी की चांसलर का पद संभाल रहीं मर्केल की पार्टी सीडीयू तथा सीएसयू गठबंधन की संभावनाओं को तलाशने के लिए पांच दिवसीय वार्ता करने जा रही है। उधर, सोशल डेमोक्रेट नेता मार्टिन शूल्ज ने कहा है कि उनकी पार्टी वार्ता शुरू करने के लिए कोई शर्त नहीं निर्धारित कर रही है।