एंडरसन ने लगाई छक्कों की झड़ी, न्यूजीलैंड ने टी-20 में किया क्लीन स्वीप
जवाब में बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर केवल 167 रन ही बना सकी और 27 रन से मैच गंवा बैठी। यह उसकी टी-20 में इस सीरीज में लगातार तीसरी हार रही।
न्यूजीलैंड ने बे ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में रविवार को बांग्लादेश को 27 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने इस श्रृंखला को 3-0 से अपने नाम कर लिया है। न्यूजीलैंड की इस जीत में कोरी एंडरसन और केन विलियम्सन का बड़ा हाथ रहा।
न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाज एंडरसन ने छक्कों से तुफानी पारी खेल तो वहीं कप्तान केन विलियम्सन ने भी शानदार बल्लेबाजी की। बांग्लादेश ने टॉस जीतने के बाद न्यूजीलैंड को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। कीवी ओपनर केन विलियम्सन और जेम्स नीशाम ने पारी की शुरुआत की और पहला विकेट 34 रन पर खो दिया। इसके बाद सात रन के भीतर ही दो विकेट और गिर गए, लेकिन विलियम्सन ने एक छोर थामे रखा।
लगातार तीन विकेट गिरने के बाद एंडरसन मैदान पर बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने आते ही गंदबाजों की जमकर क्लास लेनी शुरु कर दी। उन्होंने महज 41 गेंदों में 94 रन ठोके, जिसमें 10 छक्के लगाए।
कोरी एंडरसन ने केन विलियमसन (60 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी की। विलियम्सन ने 57 गेंदों में 60 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और एक छक्का लगाया। इससे न्यूजीलैंड ने चार विकेट पर 194 रन का स्कोर खड़ा किया। बांग्लादेश की ओर से रुबेल हुसैन ने तीन विकेट चटकाए।
जवाब में बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर केवल 167 रन ही बना सकी और 27 रन से मैच गंवा बैठी। यह उसकी टी-20 में इस सीरीज में लगातार तीसरी हार रही।