एंडी मरे चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे
बीजिंग । तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन और पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 ब्रिटेन के एंडी मरे सितम्बर में होने वाले चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। गौरतलब है कि मरे ने जब अपना पहला विंबलडन खिताब जीता था तो वह 77 वर्षो में इसे जीतने वाले पहले ब्रिटिश खिलाड़ी बने थे। उन्होंने 2016 में नंबर-1 के रूप में साल का समापन किया था और वह आठ सप्ताह तक शीर्ष पर कायम रहे थे। दो बार के ओलम्पिक चैम्पियन मरे ने 2015 में ब्रिटेन को 1936 के बाद पहला डेविस कप खिताब दिलाया था।
चाइना ओपन नेशनल टेनिस सेंटर में 23 सितम्बर से सात अक्टूबर तक खेले जाएंगे। मरे ने 2016 में यहां खिताब जीता था, लेकिन चोट के कारण वह 2017 में अपने खिताब का बचाव का नहीं कर सके थे। मरे का यहां चौथा मैच होगा। 31 साल के मरे करियर में 45 एटीपी वर्ल्ड टूर एकल खिताब अपने नाम कर चुके हैं। इनमें दो बार विंबलडन और एक अमेरिकी ओपन टूर्नामेंट भी शामिल हैं।