स्पोर्ट्स

एंडी मरे ने फिर छोड़ा इवान लेंडल का साथ

 

टेनिस में एंडी को नंबर वन बनाने वाले कोच हैं इवान

लंदन (ईएमएस)। दुनिया के पूर्व नंबर वन खिलाड़ी एंडी मरे ने दूसरी बार कोच इवान लेंडल से अलग होने की घोषणा की है। इस दिग्गज टेनिस खिलाड़ी की नजरें अब 2018 सत्र के लिए पूर्ण फिटनेस हासिल करने पर टिकी हैं। स्कॉटलैंड के 30 साल के मरे ने अपने सभी ग्रैंड स्लैम खिताब लेंडल के मार्गदर्शन में जीते हैं। उन्होंने लेंडल के साथ अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान पिछले साल अपना दूसरा विंबलडन तथा एक और ओलिंपिक खिताब जीता। लेंडल के साथ दो साझेदारियों के दौरान मरे ने 3 ग्रैंड स्लैम, 2 ओलिंपिक स्वर्ण पदक जीते और रोजर फेडरर, रफेल नडाल और नोवाक जोकोविच जैसे दिग्गजों को पछाड़कर दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बने। मरे ने कहा, मैं सालों से मिली मदद और मार्गदर्शन के लिए इवान का शुक्रगुजार हूं। हमें बेहतरीन सफलता मिली और टीम के रूप में हमने काफी कुछ सीखा। उन्होंने कहा, मेरा ध्यान अब अपनी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया और प्रतिस्पर्धी टेनिस के लिए तैयार होने पर टिका है।

 

Related Articles

Back to top button