![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/Untitled-1-copy-70.png)
हैदराबाद : प्रसव पीड़ा के बाद पत्नी को एंबुलेंस तक पहुंचाने के लिए पति 12 किलोमीटर तक उसे पैदल ले गया, रास्ता जंगली था, इसलिए यहां एंबुलेंस नहीं आ सकती थी। पति ने एक डलिया को बांस से बांधकर इसमें पत्नी को बैठाया और कुछ लोगों के साथ अस्पताल के लिए निकल पड़ा, लेकिन एंबुलेंस तक पहुंचने से पहले ही रास्ते में महिला ने बच्चे को जन्म दिया और नवजात की मौत हो गई। मामला आंध्र प्रदेश का है। प्रसव के दौरान ज्यादा खून बहने से जिंदाम्मा (22) की हालत नाजुक हैं। वह अस्पताल में भर्ती है। विजयनगरम के आदिवासी इलाके में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए लोगों को काफी परेशानी से होकर गुजरना पड़ता है। पिछले कुछ महीनों में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। जब गांववालों ने कंधों पर मरीजों को अस्पताल पहुंचाया।