एआईबीए विश्व महिला युवा मुक्केबाजी के सेमीफाइन में पहुंची सात भारतीय
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/11/seven-indian.jpg)
गुवाहाटी : एआईबीए महिला युवा विश्व चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के साथ ही सात भारतीय महिला मुक्केबाज सेमीपफाइनल में पहुंच गयी हैं। ऐसे में भारत को सात पदक मिलना तय हो गये हैं। वहीं भारत ने इस प्रतियोगिता में पिछली बार केवल एक कांस्य पदक जीता था और 2011 के बाद से एक भी स्वर्ण पदक नहीं जीता है। भारत की ज्योति गुलिया (51 किग्रा), शशि चोपड़ा (57 किग्रा), अंकुशिता बोरो (64 किग्रा), नीतू (48 किग्रा) और साक्षी चौधरी (54 किग्रा) ने अपनी अपनी क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं नेहा यादव (प्लस 81 किग्रा) और अनुपमा (81 किग्रा) ने अपने वजन वर्गों के ड्रॉ में कम मुक्केबाजों के कारण अंतिम चार में पहुंचकर पदक पक्का किया था।
हालांकि निहारिका गोनेला (75 किग्रा) इंग्लैंड की जार्जिया ओकोनोर से और आस्था पहवा (69 किग्रा) तुर्की की कानसेर ओल्टु से क्वार्टर फाइनल में मिली हार के बाद बाहर हो गईं। वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्वर्ण पदकधारी ज्योति रिंग पर उतरने वाली पहली भारतीय थी, जिन्होंने इटली की जियोवाना मार्चेसे को 5-0 से हराया। शशि ने दसवीं वरीय कजाखस्तान की संदुगाश अबिखान को 5-0 से हराया। वहीं दो बार की अंतरराष्ट्रीय रजत पदकधारी अंकुशिता को इटली की रेबेका निकोली के खिलाफ मुकाबले में कड़ी मेहनत करनी पड़ी। मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन नीतू को जर्मनी की मैक्सी क्लोट्जर को हराने में जरा भी परेशानी नहीं हुई। वहीं साक्षी ने चीन की लु जिया को हराया।