टॉप न्यूज़

एआर रहमान की घर वापसी का समय : विहिप ने फतवा विवाद पर कहा

ar

दस्तक टाइम्स/एजेंसी

नयी दिल्ली: विश्व हिन्दू परिषद ने संगीतकार एएआर रहमान से हिंदू धर्म में वापस आने की अपील करते हुए कहा कि यह उनकी घर वापसी का समय है। पैगंबर मुहम्मद पर एक फिल्म में एक धुन को लेकर उनके खिलाफ फतवा जारी किया गया था। विहिप के संयुक्त महासचिव सुरेन्द्र जैन ने कहा कि हिंदू प्रख्यात संगीतकार का बाहें फैलाकर स्वागत करेंगे और आरोप लगाया कि उन्होंने वाणिज्यिक कारणों को लेकर इस्लाम स्वीकार किया था।
उन्होंने कहा, रहमान के खिलाफ फतवा बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे कहीं दुर्भाग्यपूर्ण इसमें मौजूद बदले की भावना है़़़उन्होंने एक फिल्म के लिए धुन तैयार की जो किसी धर्म के आधार पर नहीं है। जैन ने संवाददाताओं कहा , मैं रहमान से अपील करूंगा कि वह लौट आएं, उन्हें घर वापसी करनी चाहिए। हिंदू समाज अपने बेटे का इंतजार कर रहा है। हम न सिर्फ बाहें फैला कर उनका स्वागत करेंगे बल्कि यह सुनिश्चित भी करेंगे कि उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचे, चाहे कितने भी फतवा क्यों न जारी हो जाए। घर वापसी एक विवादास्पद कार्यक्रम है जिसे कुछ खास हिंदू संगठन चला रहे हैं जिसका लक्ष्य मुसलमानों और ईसाइयों को हिंदू धर्म में वापस लाना है। ईरानी निर्देशक माजिद माजिदी ने फिल्म मुहम्मद : मैसेंजर ऑफ गॉड का निर्देशन किया है। मुंबई की राजा अकादमी ने फिल्म पर ऐतराज जताया और ऑस्कर विजेता रहमान तथा मजीदी के खिलाफ फतवा जारी करते हुए इस फिल्म को इस्लाम के खिलाफ बताया। रहमान ने कहा है कि उन्होंने इसकी धुन नेक नीयत से बनाई और किसी को आहत करने का इरादा नहीं था।

Related Articles

Back to top button