मनोरंजन
एकता कपूर की हीरोइन को डेट कर रहें हैं विक्की कौशल

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपने करियर के बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं। मेघना गुलजार की फिल्म ‘राजी’ और राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ में उनके अभिनय की खूब तारीफें हुईं। दोनों फिल्में सुपरहिट हुईं। खुद दिग्ग्ज फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली उनके साथ काम करने को बेकरार हैं। उनके पास कई बड़े बैनर की फिल्में भी हैं। यही नहीं, पेशेवर के साथ साथ कौशल की निजी जिंदगी भी गुलजार है। उनकी जिंदगी में ‘लेडी लक’ की एंट्री हो चुकी है।
वेबसाइट ‘स्पॉटब्वॉय’ के मुताबिक विक्की कौशल इन दिनों टीवी होस्ट हरलीन सेठी को डेट कर रहे हैं। विक्की कौशल के एक करीबी दोस्त ने बताया कि हरलीन और विक्की की मुलाकात कुछ महीने पहले ही हुई है। सूत्र ने कहा, ‘हरलीन और विक्की की मुलाकात कॉमन फ्रेंड और निर्देशक आनंद तिवारी के जरिए हुई। शुरुआती मुलाकात में ही दोनों एक दूसरे के लिए स्पेशल महसूस करने लगे।’

हालांकि, विक्की और हरलीन अपने रिश्ते को लेकर किसी भी तरह की हड़बड़ी में नहीं हैं। दोनों ने अपने रिश्ते की पुष्टि भी नहीं है। दोनों फिलहाल अपने-अपने करियर पर फोकस करना चाहते हैं। विक्की कौशल इन दिनों सर्बिया में हैं। वह फिल्म ‘उरी’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में वह एक सेना के जवान की भूमिका निभाएंगे।
साल 2018 में विक्की कौशल ने कुल तीन फिल्मों में धूम मचाने की तैयारी की थी। पहली दो फिल्में ‘राजी’ और ‘संजू’ रिलीज हो चुकी हैं। दोनों फिल्मों को लोगों से बढ़िया प्रतिक्रिया मिली। वहीं उनकी तीसरी फिल्म ‘मनमर्जियां’ सितंबर में रिलीज होगी। इस फिल्म में वह अभिषेक बच्चन और तापसी पन्नू के साथ नजर आएंगे।
वहीं, बात करें हरलीन सेठी की तो वह जल्द एकता कपूर के शो में दिखेंगी। एकता कपूर के वेब चैनल अल्ट बालाजी पर उनका शो ‘ब्रोकेन’ रिलीज किया जाएगा जिसमें हरलीन और विक्रांत मेस्सी लीड रोल में दिखेंगे। हरलीन सेठी चैनल डिस्कवरी जीत के शो ‘गबरू’ में भी नजर आ चुकी हैं।