![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/07/dhanush_595b6c9b699c7-1.jpg)
साउथ के सुपरस्टार धनुष अब हॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने जा रहे है. उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘द एक्स्ट्रा आर्डिनरी जर्नी ऑफ़ द फ़कीर’ की शूटिंग इन मुंबई में चल रही है.जिसकी वजह से धनुष मुंबई की सड़को पर शूटिंग करते हुए स्पॉट किये गए है. ये फिल्म लेखक रोमन पोर्टलस की लिखी मशहूर नॉवेल पर आधारित है है. इसकी शूटिंग मुंबई, पेरिस, ब्रुसेल्स, और रोम में होगी. मुंबई में शूटिंग करते हुए इन दिनों धनुष की फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गई है.
इस फिल्म का निर्देशन केन स्कॉट कर रहे है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने धनुष की तारीफ करते हुए कहा कि वह बहुत ही कमाल के कलाकार है और उनके साथ काम करने का मौका मिलना किस्मत की बात है.
स्कॉट ने यह भी कहा कि धनुष का डांस करने और गाने का एक अनोखा तरीका अलग है जो उन्हें सभी से अलग बनता है. इस फिल्म में धनुष के साथ एरिन, सीमा विश्वास और लॉरेन लेफिट भी है.