मनोरंजन
एक्टर सलमान और शाहरुख के खिलाफ केस दर्ज
अखिल भारत हिंदू महासभा ने फिल्म अभिनेता सलमान खान और शाहरुख खान के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया है। महासभा में कोर्ट में दी शिकायत में कहा है कि 20 दिसम्बर को प्रसारित टीवी शोक बिग बॉस में काली मां के मंदिर में दोनों अभिनेताओं को जूते पहने दिखाया गया है। इसकी शिकायत इस शो को प्रसारित करने वाले कलर्स चैनल से भी की गई थी। बावजूद इसके टीवी चैनल ने कोई कार्रवाई नहीं की।
इसके बाद मेरठ के स्पेशल सीजेएम की अदालत में शिकायत दी गई। कोर्ट ने 18 जनवरी को इस मामले में साक्ष्य पेश करने को कहा है। अखिल भारत हिंदू महासभा की मेरठ इकाई के अध्यक्ष भरत राजपूत के मुताबिक, उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मजबूरन कोर्ट का सहारा लेना पड़ा।