मनोरंजन

एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी सुसाइड केस में एक और बड़ा खुलासा

टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी की ख़ुदकुशी मामले में एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे हैं. अब आरोपी राहुल राज पर खुद उनके पूर्व वकील ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. वकील नीरज गुप्ता के मुताबिक प्रत्यूषा से मिलने से पहले राहुल शादीशुदा था.नीरज ने प्रत्यूषा के सुसाइड पर कहा कि राहुल झूठ बोल कर लड़कियों को अपने जाल में फंसाता है. वह लड़कियों को ड्रग एडिक्ट बना देता है. फिर उनसे पैसे लूटता है. लड़की के पैसे जब खत्म हो जाते थे तो उन्हें दर बदर की ठोकरें खाने के लए छोड़ देता थायह तस्वीर राहुल की पहली शादी की है. राहुल की शादी एयरहोस्टेस संगीता मुखर्जी से रांची में हुई थी.rahul

उन्होंने कहा कि राहुल ने प्रत्यूषा के साथ भी ऐसा ही किया है. उसकी वजह से ही प्रत्यूषा ने ड्रग्स लेना शुरू किया था. राहुल राज अभी पुलिस हिरासत में हैं. मुंबई की डिंडोसी कोर्ट ने राहुल की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी. इसके बाद ही इस बात का खुलासा किया गया.वकील का ये बयान राहुल के मुश्किलें बढ़ा सकता है.

वकील ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि प्रत्यूषा को भी राहुल से मिलने के बाद ही ड्रग्स की लत पड़ी थी. वकील नीरज गुप्ता की माने तो राहुल ने 31 मार्च की रात एक दूसरी लड़की से मारपीट की थी. वकील ने प्रत्यूषा की हत्या किए जाने का शक जताते हुए राहुल राज पर झूठ बोलने का आरोप भी लगाया है. एक अप्रैल को प्रत्यूषा की लाश पंखे से लटकी हुई मिली थी.

फिलहाल राहुल का कांदिवली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले की जांच कर रही बांगुर नगर पुलिस, डॉक्टरों के रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

Related Articles

Back to top button