राष्ट्रीय

एक और ‘वाघा बॉर्डर’, देश में बनने जा रहा है इस बार पीएम मोदी के घर में

wagha-borderपंजाब स्थित लोकप्रिय पर्यटक स्थल वाघा बॉर्डर की तर्ज पर गुजरात में भारत-पाकिस्तान सीमा पर भव्य गेट बनाकर इसे टूरिस्ट स्पॉट की शक्ल दी जाएगी। यह स्पॉट गुजरात के सुइगम गांव के करीब बनसकंठा जिले में बनाया जाएगा।

सीएम विजय रूपानी ने देश-दुनिया में मशहूर कच्छ रण उत्सव के उद्घाटन समारोह में यह घोषणा की। रूपानी ने ऐलान में कहा, हम यहां पर्यटकों के लिए हर वह सुविधा मुहैया करवाएंगे, जो वाघा बॉर्डर पर उपलब्ध रहती हैं। गिरि वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में सीएम ने पांच लॉयन सफारी पार्कों के निर्माण का भी ऐलान किया। कहा गया कि इनमें से एक पार्क अमरेली जिले के अंबार्दी में जल्द ही खुल जाएगा

रूपानी ने भुंगाओं (कच्छ की पारंपरिक झोंपड़ियां) का भी उद्घाटन किया। इन भुंगाओं को खास तौर पर पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। सीएम ने ‘रण ऑफ कच्छ’ जाकर टेंट सिटी का भ्रमण किया व ऊंट की सवारी का आनंद लिया।

Related Articles

Back to top button